प्रो. ए.पी. जैन का हुआ निधन
भोग और शांति पाठ 20 जनवरी को
Published On: fastway.news, Date: Jan 19, 2019
राजपुरा 18 जनवरी (राजेश देहरा)
राजपुरा के प्रो ए.पी. जैन अब नहीं रहे ।एक लंबी बीमारी के बाद हीरो हार्ट हॉस्पिटल, लुधियाना में उनका निधन हो गया। उनकी उम्र 80 साल से ऊपर थी।उनका भोग और शांति पाठ 20 जनवरी, दोपहर 2 से 3 बजे डालिमा विहार राजपुरा में किया जाएगा ।प्रो ए.पी. जैन आर्यन कालेज के डीन थे।वह वर्ष 2007 से आर्यन से जुड़े हुए थेऔर उससे पहले वह पी एम एन कालेज राजपुरा के प्रिंसिपल रह चुके थे ।